Navmi will fall on 18th October which will mark the end of Navratra 2018 and devotees will celebrate it with Kanya Pujan also known as Kanjak Puja. In this puja people prepared special bhoj for 9 girls and 1 boy at their home to take the blessings of Maa Durga and ensure auspicious closing of the Navrtara Puja of 9 days. Watch the video to find out the correct Puja Vidhi and Shubh Muhurat of Kanya Punjan on Navami.
शारदीय नवरात्रि की नवमीं 18 अक्टूबर को मनाई जा रही है. 10 अक्टूबर से हुए शुरू नवरात्रि (Navratri) के आखिरी दो दिनों में कन्या पूजन (Kanya Pujan) की परपंरा होती है. कन्या पूजन के लिए सभी घरों में काफी दिनों पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं. अष्टमी और नवमीं वाले दिन कन्याओं को हलवा, पूरी और चने का भोग लगाने के साथ ही उन्हें तोहफा भी दिया जाता है. लेकिन यह काम शुभ मुहूर्त पर हो तभी फलदायी होता है|इसलिए आप जिस भी दिन माता का पूजन कर रहे हैं, पहले शुभ मुहूर्त अवश्य जानें साथ ही ये भी जानें कन्याओं को पूजने का सही तरीका क्या है...